बीकानेर। जोधपुर में पदस्थ 2016 बैच की RAS और एसडीएम प्रियंका बिश्नोई आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। पिछले कई दिनों से प्रियंका का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था,
प्रियंका विश्नोई मूल रूप से बीकानेर की रहने वाली हैं और साल 2016 के बैच की आरएएस थीं,
वर्तमान में जोधपुर एसडीएम पद पर थीं।
प्रियंका के निधन के बाद पूरे बिश्नोई समाज और राजस्थान में शोक की लहर है,
इस बीच प्रियंका बिश्नोई का समराथल फाउंडेशन के मंच से दिया गया एक उद्बोधन आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।