बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में स्थित निजी होटल के कमरा नंबर 203 में फांसी के फंदे पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार मृतक ने होटल में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट थाना पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतरवाकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान जैतासर निवासी रामरख के रूप में हु। आज सुबह होटल के सफाई कर्मचारी जब 203 के बाहर पहुंचा तो उसे कमरे से दुर्गंध आ रही थी। सफाई कर्मी ने इसकी सूचना मैनेजर को दी। होटल के रुम नंबर 203 का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। इसके बाद कोटगेट थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो युवक फांसी पर लटका मिला।मृतक की पहचान जैतासर निवासी रामरख के रूप में हुई है।युवक ने संभवतः दो दिन पहले फांसी लगाई है।