बीकानेर । नया शहर थाना इलाके के सोनगिरी कुआं में देर रात दो समुदाय आमने-सामने गर्म हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष के कुछ युवक देर रात को रोड के बीच में केक काटकर अपने साथी का जन्मदिवस मना रहे थे। वहां से गुजर रहे लोगों के चेहरे पर जबरन केक लगाने की कोशिश रहे थे। युवकों ने राहगीरों से मारपीट भी की , इस दौरान इन युवकों ने वहां से गुजर रही महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की। जब लोगों ने विरोध किया तो माहौल गर्मा गया अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद युवक अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना नया शहर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को दबोचा है।