नोखा के सबसे व्यस्तम इलाके में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक पर सवार दो-तीन व्यक्तियों द्वारा युवक को अर्द्धनग्न कर बालों को पकड़कर मारपीट कर रहे है आरोपी इतने में भी नहीं रूके उन्होंने युवक के बाल पकड़कर उसे क ई दूर तक घसीटते र हे। पीड़ित व्यक्ति बचाव करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में काफी लोग घटना को देखते हुए दिखाई दे रहे है, लेकिन दबंगों से युवक को छुड़ाने के लिए कोई आगे नहीं आया। घटना 6 मार्च की है।दरअसल, रविवार रात को रोड़ा गांव निवासी अशोक पंचारिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वो नोखा में गणेशजी हनुमानजी मंदिर के पास स्थित साड़ी की दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था। तभी जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप सारस्व व अन्य 5-6 लड़के एक राय होकर आए व जैन चौक में उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। जाते-जाते उसका मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए नगदी लेकर चले गए। वहीं, पुलिस को शिकायत करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं।