बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। सर्वोदय बस्ती के रहने वाले छगन सिंह ने अपने आप को गोलीमार ली है। फायरिंग की यह घटना सर्वोदय बस्ती बताई जा रही है । इस सम्बंध मे सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में फायरिंग की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में छगन सिंह पुत्र भीमसिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसको पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। सीओ सिटी ने बताया कि युवक ने अवैध हथियार से अपने आप को गोली मार ली गंभीर स्थिति में घायल युवक का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी हैं। घटना के संबंध में अभी तक पुलिस के पास किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवायी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।