बीकानेर। ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर दो भागों में कट गया। घटना नया शहर थाना क्षेत्र में कुछ देर पहले बाबूलाल पाठक के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जानकारी के अनुसार युवक जानबूझकर ट्रेन के आगे कूद गया। मृतक की पहचान रामपुरा बस्ती की गली नंबर 4 मनोज मेघवाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खिदमतगार खादिम सोसाइटी के हाजी नसीम,मो हसन, शोएब राजकुमार खड़गावत,ताहिर हुसैन, रमजान, की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।