बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना क्षेत्र के नायकों के मोहल्ले का रहने वाला 30 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र राजूराम 20 अक्टूबर की शाम को किसी काम से नोखा रोड पर जा रहा था। तभी सामुदायिक भवन के समीप पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी थी।जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था। आसपास मौजूद लोगों ने अशोक कुमार को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल युवक ने इलाज के दौरान कल शाम को दम तोड़ दिया। गंगाशहर थाना पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।