बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी नगर स्थित पुलिस कॉलोनी के एक क्वार्टर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नौरंगदेसर निवासी चंपाराम पुत्र श्री राम सैन के रूप में हुई है। मृतक ने आज दोपहर में करणी नगर स्थित पुलिस क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।