बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पेमासर की रोही में पवनसिंह का खेत है । शनिवार को अर्जुनसिंह व तीन अन्य व्यक्ति खेत गए हुए थे । बताते है कि दो जने खेत से वापस आ गए थे । दोपहर में अर्जुन सिंह खेत में डिग्गी में नहाने उतरा जो गहरे पानी में चला गया , जिससे वह डूब गया । तब ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत गई। घटना को लेकर संशय है। मृतक अर्जुन सिंह के परिजनों को सीकर में सूचित किया है । परिजनों के रिपोर्ट देने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।