बीकानेर। नहर में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जामसर गांव के पास कंवरसेन लिफ्ट की है, जहां से युवक का शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक की पहचान चोरूलाल पुत्र शंकर लाल नायक निवासी जामसर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक कल दोपहर कंवरसेन नहर की डांडूसर पुली के पास अपने बेल्ट,जूते,शर्ट ,मोबाइल बाहर रखकर नहर में नहाने के लिए उतरा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में जा गिरा।नहर के आसपास खड़े लोगों ने नहर के किनारे बेल्ट,जूते,शर्ट ,मोबाइल देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की खूब तलाश की ,लेकिन उसका कुछ पता नही चला। आज सुबह जेएमडी नहर की 20 आरडी के पास नहर विभाग में कार्यरत बेलदार सदीक खान को नहर में शव तैरता दिखाई दिया तो उसने इसकी सूचना जामसर पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जामसर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को नहर से बाहर निकाला और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।