बीकानेर। लूणकरणसर के दुलमेरा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जोधपुर से सूरतगढ़ जा रहा था । दुलमेरा स्टेशन के पास वह ट्रेन के गेट के पास खडा था अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर लूणकरणसर की सीएचसी में रखवाया। मृतक की पहचान राकेश पुत्र हापा रम निवासी खारी खुर्द जोधपुर के रूप में हुई है।