बीकानेर। ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एम आर होटल के सामने यह हादसा हुआ है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के चौखूंटी इलाके के पास स्थित कर्बला के पास के रेलवे ट्रैक की है जहां अलसुबह युवक ट्रेन की चपेट में आ गया ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी, कोटगेट थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी भिजवाया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे खिदमतगार खादिम सोसाइटी के राजकुमार खड़गावत,हाजी नसीम,मो हसन, शोएब ताहिर हुसैन, रमजान की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।