बीकानेर । शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक ने घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के खतूरिया कॉलोनी के पास स्थित कच्ची बस्ती निवासी गजेंद्र सिंह (21) पुत्र मूल सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक नगर निगम में संविदा पर कार्यरत हैं। देर रात सभी परिजन खाना खाकर सो गए। सुबह जब गजेंद्र सिंह के कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने कमरे को खोलकर देखा तो गजेंद्र का शव लटका मिला। इस पर परिजनों ने जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।