बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू जेना पुत्र साधुचरण जेना उड़ीसा के चंदनपुर निवासी हाल श्री डूंगरगढ़ ने बिल्डिंग की छत पर लगी लोहे की सीढ़ी से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग में प्लंबर का काम करता है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को बीकानेर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।