बीकानेर । शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानदेसर रोड भोमिया जी के मंदिर के पीछे रहने वाले लालसिंह पुत्र माधोसिंह ने आज सुबह अपने कमरे में पंखे के हुक से फांसी से लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने दरवाजा खोला तो वे हैरान रह गए। उन्होंने इसकी सूचना गंगाशहर पुलिस थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।