बीकानेर।गंगाशहर पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक को दबोचा है।जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुजानदेसर में काली माता मंदिर के पास एक युवक खड़ा है,जिसके पास अवैध हथियार है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वहां खड़ा जांगलू निवासी दिनेश बिश्नोई भागने लगा पुलिस जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्तौल मिली, जिसे जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।