आबकारी पुलिस ने बुधवार रात को बज्जू में कार्रवाई कर 22 पेटी अवैध देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आबकारी सीआइ रामचंद्र ने बताया कि बुधवार रात्रि को जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया, आबकारी अधिकारी अरविंद प्रताप और सहायक आबकारी अधिकारी रश्मि जैन के निर्देश पर अवैध शराब परिवहन की जानकारी मिलने पर बिजेरी फांटे के पास नाकेबंदी करवाई गई। फांटे बोलेरो केंपर आती दिखाई दी। आबकारी विभाग की टीम ने गाडी को रूकने का इशारा किया लेकिन चालक गाड़ी को तेज गति से भगा ले गया। आबकारी विभाग ने काफी देर पीछा कर आरोपी को पकड़ा और गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली गई, तो गाड़ी में 1056 पव्वे अवैध देशी शराब मिली। टीम ने अवैध शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया और अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में बज्जू के संतोष नगर निवासी स्वरुप सिंह पुत्र सवाई सिंह को पकड़कर नोखा आबकारी थाने में लाया गया। अवैध शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान सिपाही रामकिशोर शिवलाल, सुरजाराम, जगदीश, मदन सिंह
आदि शामिल थे।