बीकानेर। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले के दौरान युवक के साथ लोहे के पाइप लाठी-डंडों से मारपीट की। जानकारी के अनुसार नया शहर थाना इलाके के सब्जी मंडी में काम करने वाले समीर पुत्र मांगू खान निवासी भुट्टो की मस्जिद के पास आज सुबह मजदूरी करने के लिए सब्जी मंडी में गया हुआ था। इस दौरान समीर से रंजिश रखने वाले बरकत,युसूफ,बल्लू,आबिद आदि ने समीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी वहां से भाग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने समीर को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। मारपीट में घायल समीर के सर ,हाथ,पांव में गंभीर चोटें आई है। नया शहर थाना पुलिस ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायल की बयान लिए हैं।