बीकानेर । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यवाही करते हुए बीछवाल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक से 57 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। यह रुपए हवाला के बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्त में आए युवक का नाम देवीलाल है। पुलिस की गिरफ्त में आया 30वर्षीय युवक श्री डूंगरगढ़ के रिड़ी का रहने वाला है। इतने सारे रुपए की जानकारी जब देवीलाल से मांगी गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बीछवाल थाना पुलिस ने रुपए को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है। यह कार्यवाही आईपीएस रमेश के निर्देशन में हुई है । जानकारी के अनुसार समता नगर की बीओबी ब्रांच के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति काले कलर का बैग टांगे हुए जाता दिखा। युवक के संदिग्ध दिखाई देने पर रोका गया। पूछताछ की गई तो वह घबराने लगा।उसके बैग की जब तलाशी ली गई तो बैग के अंदर नोटों की गड्डियां भरी हुई मिलीं। थाने लाकर पूछताछ में उसने अपना नाम देवी लाल पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी रिडी श्री डूंगरगढ़ बताया। पुलिस को युवक के मोबाइल फोन से हवाला का रिकार्ड भी मिला है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।