बीकानेर । अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध देशी कट्टे और जिंदा कारतूसों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नन्दू पुत्र सुरेश कुमार निवासी वार्ड न 28 हरिजन बस्ती निवासी के पास अवैध हथियार है। पुलिस ने युवक से पुछताछ की। संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान नन्दू के पास देशी कट्टा और दस जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।