बीकानेर । नशे के सौदागरों के विरुद्ध महाजन पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 5 ग्राम अवैध अफीम को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाजन पुलिस को दौरान ए गश्त शिव मंदिर महाजन नहर के पास एक संदिग्ध युवक से पूछताछ कर तलाशी लेने पर युवक के पास 1 किलो 5 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान भवानी सिंह पुत्र सवाई सिंह राजपूत निवासी भाटियो की ढाणी खिदाकोर ओसियां जिला जोधपुर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।