बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थानाक्षेत्र में 264 आरडी के पास नहर में गिरने से एक बच्चे और एक युवक की मौत हो गई। श्री डूंगरगढ़ से रथ लेकर डूंगरगढ़ निवासी लखन शादी में पहुंचा था। इसके साथ पांच छोटे छोटे बच्चे थे जिन्हें शादी में छतरी उठाने के लिए दिहाड़ी पर लेकर आया था। 264 आरडी के पास रथ रोका तो बच्चों ने नहर देखने की इच्छा जताई और पांचों बच्चे नहर के किनारे पहुंचे गए। जहां 10 वर्षीय ताराचंद नामक बच्चे ने साथी से नहाने का कहकर उसे धका दे दिया। साथी बच्चे ने गिरते समय ताराचंद को पकड़ लिया और दोनों नहर में गिर गए। बच्चों ने शोर मचाया तो रथ मालिक लखन भाग कर आया और नहर में छलांग लगा दी। एक बच्चे को किसी राहगीर ने सुरक्षित निकाल लिया वहीं ताराचंद और लखन पानी में डूब गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टाइगर फोर्स ने लखन और ताराचंद का शव नहर से निकाला। दोनो के शव सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए है।