बीकानेर। जिले के कोलायत थाना इलाके के भाणेरा गांव में एक युवक घर छत से ऊपर से गिरकर घायल हुए युवक की आज सुबह उपचार के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार भाणेरा निवासी ओंकार सिंह पुत्र शेर सिंह 14 मई को शाम को छत के ऊपर टहल रहा था। संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गया, जिसको उपचार के लिए बीकानेर लाया गया था। घायल ओंकार सिंह ने पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।