बीकानेर। लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के सामने देर रात को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सर्वोदय बस्ती टैक्सी स्टैंड के पास रहने वाले पवन कुमार पुत्र ईश्वर दयाल बीकानेर के रूप में हुई। इस दौरान मौके पर पहुंचे ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के नसीम, शोएब, ज़ाकिर तथा असहाय सेवा संस्थान से मो. जुनैद ख़ान, राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, रमज़ान, अब्दुल सतार, आदि की मदद से मृतक के शव को पी बी एम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।