बीकानेर । जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दावा गांव के रहने वाले हनुताराम के कल शरीर में इंफेक्शन हो गया था जिसके चलते उसने कल चरकड़ा अस्पताल इंजेक्शन लगवाया। इसके बाद उसके पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया। वापस डॉक्टर को दिखाने के बाद उन्होंने उसे बीकानेर रैफर कर दिया । परिजनों ने डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते युवक हुंताराम की मौत हो गई। घटना कल शाम की बताई जा रही है, जिससे परिवार और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। परिजनों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरना देकर शव लेने से इनकार कर दिया है।परिजनों ने डॉक्टरों को गिरफ्तार करने और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। उनका आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण हनुताराम की जान गई। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।