Share on WhatsApp

बीकानेर: कुख्यात तस्कर की करोड़ो की कब्जे की जमीन पर चला पीला पंजा, दो बीघा में बना मकान ध्वस्त

बीकानेर। जिले के बज्जू उपखंड मुख्यालय बज्जू कस्बे के धोरा बास में कुख्यात तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम का करीब दो बीघा भूमि में अवैध निर्माण ध्वस्त व करोड़ो रुपये की सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करवाया गया । सोमवार को पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा नशा तस्करो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही संबंधी अभियान के क्रम में महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश,पुलिस अधीक्षक बीकानेर आईपीएस तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीएस प्यारेलाल शिवरान बीकानेर ग्रामीण के सुपरविजन में बज्जू उपखंड अधिकारी, तहसीलदार बज्जू ज़ वृताधिकारी कोलायत संग्रामसिंह की मौजूदगी में कोलायत, बज्जू, रणजीतपुरा, गजनेर, हंदा व पुलिस लाईन के जाब्ते की उपस्थिति में कुख्यात तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम निवासी राणेरी पीएस बाप जिला फलौदी हाल निवासी बज्जू खालसा के धोरावास जिसके विरुद्ध विभिन्न जिलो में एनडीपीएस एक्ट में

वाणिज्यिक मात्रा के कई प्रकरण दर्ज है जिसके द्वारा कस्बा बज्जू खालसा धोरावास में करीब 2 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर चार दिवारी व निर्माण कर रखा था, जिसे पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया उक्त जमीन एवं निर्माण की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

 

उमड़ी भीड़..

इस दौरान आसपास के घरों व बाजार के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई,मात्र 15 मिनट में कार्रवाई पूर्ण की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *