बीकानेर। अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्यवाही जारी है। निगम प्रशासन ने आज नागणेचीजी मंदिर के सामने सड़क पर बने पंचमुखा हनुमान मंदिर के आसपास किए गए अतिक्रमण को कब्जामुक्त करवाया।इस दौरान वहां मौजूद लोगो ने निगम की इस कार्यवाही का विरोध भी किया लेकिन निगम अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली।नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरधा ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत आज नागणेची जी मंदिर के सामने से पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास कब्जे की नियत से दीवार बनाकर निगम की भूमि पर कब्जा किया जा रहा था मय टीम पहुंचकर कब्जे को ध्वस्त किया गया है ।निगम की इस कार्यवाही के दौरान निगमायुक्त गोपाल राम बिरधा स्वच्छता निरीक्षक हितेश यादव होमगार्ड दल के प्रभारी ऋषि राज आचार्य सहित दल के जवान मौजूद रहे।