बीकानेर। रानीसर बास विनोबा बस्ती में दशकों से टूटे खुले नाले को बनाने एवं कवर करवाने की मांग चल रही थी ।वर्ष 1985 से लेकर अब तक कई दुर्घटनाएं भी इस खुले टूटे नाले के कारण हुई।वर्ष 2019 में नगर निगम चुनाव से पहले टेंडर जारी हुआ लेकिन किसी कारणवश निरस्त हो गया और रानीसर बास निवासियों की आशाओं पर फिर से पानी फिर गया ।
कुछ समय पूर्व मोहल्लेवासियों ने महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित से मुलाकात कर नाले की दुर्दशा तथा इस नाले की वजह से हुई दुर्घटनाओं से अवगत करवाया। महापौर ने अगले ही दिन निगम के सभी आला अधिकारियों के साथ मौका निरिक्षण कर मोहल्लेवासियों के बीच ही फाइल पर 2.50 करोड़ रुपये से दो फेज में नाला निर्माण एवं कवर करने के कार्य की स्वीकृति प्रदान की ।निविदा प्रक्रिया के बाद आज महापौर सुशीला कँवर तथा उपमहापौर राजेन्द्र पंवार पार्षद अनूप गहलोत तथा बड़ी संख्या में मोहल्लेवासियों की उपस्थिति में विधिवत पूजन कर कार्य प्रारंभ किया ।
लगभग 2.50 करोड़ की लागत से बनने वाला यह नाला 2 फेज में बनाया जायेगा पहले फेज का निर्माण कार्य आज प्रारंभ कर दिया गया है तथा दुसरे फेज का कार्य भी आगामी 1-2 दिन में शुरू किया जाएगा ।यह नाला विनोबा बस्ती खेल मैदान से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन गेट तक जाएगा, जिससे रानीसर बास के हजारों निवासियों को राहत मिलेगी । दो वार्डों से गुजरने वाले इस नाले को क्रमशः 1.31 करोड़ तथा 1.17 करोड़ राशि में दो भागो में बांटते हुए निर्माण करवाया जायेगा । नाला निर्माण से पूर्व इस नाले को बाईपास किया जाएगा ताकि पानी रुकने तथा नाला निर्माण में परेशानी न हो।
महापौर ने बताया की पिछली बार मौका निरिक्षण के समय सभी मोहल्लेवासियों से वादा किया था की बारिश के मौसम के बाद नाला निर्माण प्रारंभ करवाया जायेगा।सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आज विधिवत पूजन कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस नाले के निर्माण से न सिर्फ दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा बल्कि खुले नाले से हजारों निवासियों के स्वास्थ्य पर होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को भी रोका जा सकेगा । पूर नाला कवर किया जाएगा साथ ही जगह जगह लोहे के मजबूत चैम्बर गेट लगाए जायेंगे जिससे समय समय पर नाले की सफाई की जा सके। आज मोहल्ले वासियों से जो आशीर्वाद और स्नेह मिला है एक महापौर के रूप में यह मेरी सच्ची उपलब्धि है।
उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने बताया की वर्तमान भाजपा बोर्ड निष्पक्ष और समान दृष्टि से सभी 80 वार्डों में हर आवश्यकता के अनुरूप कार्य कर रहा है। भविष्य में भी सभी वार्डों में वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी कार्य किये जायेंगे ।इस दौरान पार्षद अनूप गहलोत,दीपक गहलोत, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता कनिष्ठ अभियंता राजेश पूनिया सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी, महिलायें एवं निगम के अधिकारी मौजूद रहे।