बीकानेर। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत का लगातार जनता से संपर्क और जुड़ाव जारी है। प्रतिदिन सैंकड़ो क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछने और बड़े- बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना फिर जनसंपर्क के लिए आगे बढऩे का क्रम भी जारी है।
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि शनिवार को यशपाल गहलोत ने अपने समर्थकों के साथ सर्वप्रथम विनोबा बस्ती में जनसंपर्क किया। जहां उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके निराकरण करवाने का आश्वासन भी वहां के निवासियों को दिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने यशपाल गहलोत का जोरदार गर्मजोशी के नारों से स्वागत किया। बड़े- बुजुर्गों ने जहां आशीर्वाद दिया वहीं युवाओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। कन्याओं ने तिलक लगाकर और महिलाओं ने पुष्पगुच्छ भेंटकर, साफा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात यशपाल गहलोत ने मुक्ताप्रसाद के सेक्टर पांच, भीमनगर, शिवबाड़ी चौराहा, हरिराम जी मंदिर के पास, पटेल नगर स्थित वासुदेव की दुकान के पास वाले क्षेत्र में और जेएनवी के चलाना हॉस्पिटल के पास, सोफिया स्कूल के सामने मुख्य बाजार, जयपुर रोड के बाद नई लाइन गंगाशहर, धोबी तलाई त्यागी वाटिका में आमसभा कर सरकार की सात गारंटी योजनाओं के लाभ आमजन को बताए। साथ ही कहा कि ‘यशपाल गहलोत ओ चुनाव कोनी लड़ रियो है, शहर कांग्रेस रो हर कार्यकर्ता यशपाल गहलोत है, आप चुनाव में आ सोच परोर, आ मान परोर वोट दिया कि मैं यशपाल गहलोत हूं।’देर शाम बांद्रा बास में यशपाल गहलोत का सैंकड़ो लोगों ने भव्य स्वागत किया और उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि यशपाल गहलोत जनसंपर्क के साथ धार्मिक कार्य- कलापों में रुचि रखते हैं, यह इसकी बानगी भर है कि जब संतो का आगमन शहर में हुआ तो अविलंब उनके स्वागत-सत्कार में पहुंच गए और पुष्पवर्षा से स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया। जब संतो को यह ज्ञात हुआ कि यह पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और स्वागत में खड़े हैं तो उनके धर्म के प्रति आस्था देख स्वत: ही आशीर्वाद की मुद्रा में हाथ उठ गए। कमोबेश यही हाल अन्य धर्म गुरुओं के साथ जनसंपर्क के दौरान मिलने पर दिखाई दिया है। कहने का अभिप्राय यह कि सभी धर्मों के प्रति आदर भाव रखते हैं। यही कारण है कि सभी कौम यशपाल गहलोत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी नजर आती है।