Share on WhatsApp

बीकानेर: पहलवानों ने दिखाया दमखम,लालचंद ने जीता फाइनल

बीकानेर: पहलवानों ने दिखाया दमखम,लालचंद ने जीता फाइनल

बीकानेर । कोलायत के सियाणा बड़ा गांव में रविवार को दंगल में पहलवानों ने दावपेच दिखाएं। ग्राम विकास समिति की ओर से आयोजित दंगल में दूरदराज स्थानों के पहलवानों ने भाग लिया। हरियाणा केसरी बाबूलाल पहलवान ने रेफरी बने और दंगल कुश्ती करवाई गंगानगर के लालचंद चौहान व मुकेश गोदारा फौजी अर्जुनसर के बीच कड़ा मुकाबला रहा। इसमें लालचंद चौहान ने फाइनल में अर्जुनसर के मुकेश गोदारा फौजी को पछाड़ दिया। इसी प्रकार रियासत (बीकानेर अकादमी) नेशनल लेवल के पहलवान अभी ऑल इंडिया में चेन हुआ है इसने लगातार तीन कुश्ती में जलाद सारणपुर पहलवान,हनिफ खान को दमदार पटखनी देते हुए फिर मुकेश गोदारा फौजी के साथ दुसरे स्थान पर रहा इनका बहुत शानदार प्रदर्शन रहा और रियासत (बीकानेर अकादमी) अपनी इस कुश्ती में थोड़ी सी भुल के कारण आगे भावदे में सियाणा तिर्थ स्थल भैरव मेले में कुश्ती मुकेश गोदारा के साथ चैलेंज करते हुए कुश्ती करने को तब हमारे माननीय मनोहरसिंह भाटी सरपंच साहब,व भामाशाह ओमदान मेघासर ने विजेता को 11000 हजार रुपए का सम्मान राशि की घोषणा की और दिलीप पल्लू व हनिफ खान रावतसर के बीच प्रतिस्पद्धां हुई। इनमें हनीफ खां व दिलीप ने बाजी मारी। साथ ही माल्हा प्रतियोगिता में हरिस कालबेलिया ने 76 किला का माल्हा उठाकर शानदार प्रदर्शन किया और समापन पर सियाणा सरपंच मनोहरसिंह भाटी, समाजसेवी महेंद्र सा चौहान, भामाशाह ओमदान मेघासर, महेन्द्र मेघवाल प.स सदस्य, जेठूसिंह भाटी, विशालसिंह भाटी, मेगजसिंह राठौड़,

आसुराम चौहान, खींयाराम भील, मानसिंह सांखला,सिंगर जेठाराम राणा, राणाराम भील, देवराज पहलवान गुरु,

बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। ग्राम विकास समिति की ओर से लालचंद चौहान को 5100, मुकेश गोदारा को 2100 व रियासत (बीकानेर अकादमी) 1100

को 500 को दिलीप को और हरिश कालबेलिया का भी सभी ने दिल खोलकर मान सम्मान के साथ पुरस्कार दिया गया। समाजसेवी महेंद्र सा चौहान ने बताया कि क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए सियाणा भैरव मन्दिर के निकट समिति की ओर से अखाड़ा तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *