Share on WhatsApp

बीकानेर: धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

बीकानेर। विश्व आदिवासी दिवस आज गोगागेट बीकानेर नायक भील बस्ती में बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर आदिवासी नायक भील समाज के बच्चे परम्परागत आदिवासी वेशभूषा में नजर आए। वह आदिवासी समाज शुरू से ही प्रकृति पूजक समाज रहा है इसलिए इस अवसर समाज के प्रत्येक नागरिक को एक एक पौधा वितरित किया गया। समाज की युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में डॉ. शिवरतन जी सुडिया ने आदिवासी समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागृत किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राणा पूंजा भील व भीमा नायक के चित्र पर पुष्प अर्पित अध्यक्ष धनराज भील द्वारा की गई।

इस अवसर पर शिवचंद दुबगा, बिरजाराम भील, ओम प्रकाश नायक, मनोज लावा, पार्षद मनोज नायक, लेखराज भील, ओम जी चारण, करणा भील, विनोद सुडिया, भीखाराम जागटीया, जितेंद्र पंवार, मनीष लावा, जीतू लुगरिया, विनोद सुडिया,मूलचंद,श्रवण लिडिया, ओम प्रकाश लिडिया,बेगाराम सुडिया, पन्नी देवी भील, सुनीता लुगरिया, सुनील जागटीया, बाबूलाल भील,राजा सुंडिया, लक्ष्मण मलखट, प्रकाश चंद लावा,पाबूराम जी लुगरिया, पूनमचंद लावा, अभिषेक दुबगा, विक्रम लावा,आदिवासी नायक भील समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *