विशविश्व आदिवासी दिवस पर बीकानेर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अंबेडकर कॉलोनी स्थिति भील समाज श्मशान भूमि में श्रमदान व 151 पौधे लगाकर पूर्वजों के प्रकृति पूजक का अनुसरण करते हुए प्रकृति संरक्षण की शपथ लीइस अवसर पर आदिवासी नायक भील समुदाय द्वारा राणा पूंजा भील एवम आदिवासी महापुरुषों के माल्यार्पण बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस अवसर पर आदिवासी नायक भील युवाओं द्वारा नशामुक्ति की शपथ ली गई एवं अंबेडकर कॉलोनी स्थिति भील समाज श्मशान भूमि में श्रमदान व 151 पौधे लगाकर पूर्वजों के प्रकृति पूजक का अनुसरण करते हुए प्रकृति संरक्षण की शपथ ली।इस अवसर पर भील नायक युवा मोर्चा के अध्यक्ष धनराज लिडिया, ,जितेंद्र परमार, पार्षद मनोज नायक, राजकुमार लावा,जीतू लुगरिया, मनीष लावा, बाबूलाल भील, मुकेश खराड़ी, सुनील जाखटिया,लक्ष्मण भील जेठाराम नायक, रामलाल घोघरा, मदनलाल रोत,मैक्स नायक, विनोद सुडिया, मदनजी भील, शिवचंद दुबगा,आदि गणमान्य लोग मौजूद थे