बीकानेर। करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूबी कुन्नर के जीतने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोगागेट सर्किल पर मिठाई बांटकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि आज करणपुर विधानसभा से बीजेपी के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराने पर करणपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा ने सुरेन्द्र पाल टीटी को चुनाव जीते बिना ही राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया अब करणपुर की जनता ने मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता को हराकर यह साबित कर दिया कि वहां की जनता कांग्रेस के साथ है । इस दौरान में कांग्रेसी सुमित कोचर, पाबूराम नायक, एजाज पठान, गोवर्धन लाल मीणा, नारायण जैन, मुमताज शेख, सोहन चौधरी राजेश पुनिया कविता रामावत चंद्रकांत व्यास विजेंद्र राजपुरोहित बलराज नायक मैक्स नायक अकरम अली नागोरी सीता देवी रामावत रविंद्र राजपुरोहित अब्दुल रहमान लोदरा जाकिर पठान चंद्रकांत व्यास मयंक व्यास राम नायक नवीन सिंह धनसुख आचार्य पार्षद नंदलाल जावा गोपी राम विश्नोई बुद्धिप्रकाश विक्की व्यास आदि ने जश्न मनाया।