बीकानेर। शहर में जल संकट लगातार बरकरार हैं । पानी की कमी के चलते बीकानेर शहर की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया। लाइन पुलिस के पास सांडू खेड़ा में स्थित पेयजल विभाग के कार्यालय वाल्मीकि बस्ती की महिलाएं बच्चों सहित पहुंची। जहां पानी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने मटका फोड़ कर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। तो वही कुछ महिलाएं पेयजल विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गई । महिलाओं के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां समझाइश के बाद महिलाओं को नीचे उतारा गया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। महिलाओं का आरोप है कि शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल सुचारू रूप से सप्लाई नहीं हो पा रहा है । आक्रोशित महिलाओं ने सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध ना होने पर आगे भी प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं।