बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र में मंदिर जा रही महिला की बाइक सवार चेन तोड़कर फरार हो गए । घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश बदमाश महिला के गले से चैन छीनकर भाग जाते हैं। इस संबंध में महिला के पुत्र ने मामला दर्ज करवाया गया है । अपनी रिपोर्ट में गौड सभा भवन के पीछे रानी बाजार क्षेत्र निवासी विकास शर्मा ने बताया कि उनकी माता शनिवार को मन्दिर जा रही थी उस समय पीछे से एक बाईक सवार दो लडको ने उसकी गले मे पहनी हुई सोने की चैन को तोड़ ली व उसकी माता को धक्का देकर गिरा कर फरार हो गए।शर्मा ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवक नकाब पहने हुए थे। इससे पूर्व भी सदर,गंगाशहर ओर कोटगेट थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की दर्जन भर वारदाते हो चुकी है।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।