बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग से झुलसी 60 वर्षीय शकुन्तला देवी ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 5 सितम्बर को गंगाशहर की बालबाड़ी स्कूल के नजदीक एक मकान में प्रसाद बनाते समय गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग में एक ही परिवार को चार लोग झुलस गए थे। इनको पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर रूप से झुलसी महिला ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया।