बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में गुरुवार देर रात को एक विवाहिता ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर पी लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। मां-बेटियों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालबसर गांव में चेतनराम जाट की पत्नी शेरादेवी (30) ने अपनी सात साल की बेटी शारदा और दो साल की बेटी ललिता के साथ गुरुवार रात को जहरीला पदार्थ पी लिया। तीनों की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ लेकर गए, जहां से तीनों जनों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है । इस कारण उसके बयान नहीं हो पाए। फिलहाल महिला का आईसीयू में इलाज जारी है।