बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। इस सडक हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हो गये है। हादसे में घायल दो लोगों का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इलाके के धरती धोरां री होटल से आगे बीकानेर की तरफ एक एसयूवी कार पलट गई। इसमें सवार कैलाशचंद सांखला व उनका पुत्र उज्जवल घायल हो गए वहीं सुमित्रा देवी की मौत हो गई। दोनों घायलों का पीबीएम में उपचार किया जा रहा है। सांखला दंपति बेटे उज्ज्वल की परीक्षा दिलवाने दिल्ली से बीकानेर आ रहें थे। हादसे के बाद घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है।