बीकानेर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए महिला थाने की महिला कांस्टेबल अनीता बिश्नोई को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। यह कार्रवाई एसीबी के एडीशनल एसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में एसीबी सीआई पिंकी गंगवाल द्वारा की गई। जिसमें महिला थाने में तैनात कांस्टेबल अनीत बिश्नोई को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक मामले में नाम हटाने की एवज में यह रिश्वत राशि मांगी गई थी।