बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना इलाका में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर श्रीगंगानगर निवासी मृतका के भाई शिवरतन निंबा ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी बहन मंजू की शादी 2003 में बंगलानगर निवासी मनोज के साथ हुई थी। जिसके दो पुत्र हैं। आज सुबह उसकी बहन मंजू ने चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।