बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र के हर्षो के चौक में एक महिला से मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है।इस मामले को लेकर महिला ने अपने घर के पास के रहने वाले राधाकिशन किराडू, संदीप पुरोहित,दीपक किराडू सहित 8-10 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार नया शहर थाना इलाके के हर्षो का चौक निवासी सुधा पत्नी अशोक कुमार बोहरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कल रात को अपने पति पुत्र के साथ खाना खा रही थी अचानक उसके पुत्र का ससुर रेखचंद किराडू, राधाकिशन,दीपक किराडू, संदीप पुरोहित 8-10 अन्य लोग घर में घुस आए और मेरे साथ गाली गलौज कर, मेरे पति व पुत्र के साथ मारपीट शुरु कर दी।इस दौरान आरोपी उसके गले में पहनी सोने की चैन भी छीन ले गए। महिला ने उसका विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू किया उसकी आवाज लगाने पर मोहल्ले वाले इकट्ठे हो गए अन्य लोगों को आता देख आरोपी मौके से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। दोनों परिवारों में पारिवारिक विवाद चल रहा है। फिलहाल नया शहर थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध 365,452,323,354बी,382,143, 506 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई भवानी दान को सौंप दी है।