बीकानेर। आंखों के वायरल इनफेक्शन आई फ्लू का सितम बढ़ता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं पीबीएम हॉस्पिटल में ऑपरेशन से पहले मरीजों की आंखों की स्क्रीनिंग की जा रही है। पीबीएम में रोजाना 50 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाते थे लेकिन वर्तमान में 10 से 20 मरीजों के ही ऑपरेशन हो रहे हैं। पीबीएम और जिला हॉस्पिटल में आने वाले 90 फ़ीसदी मरीज आई फ्लू से संक्रमित पाए जा रहे हैं।