बीकानेर । गंगाशहर थाना इलाके के उदयरामसर में झूलते तारों से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशनोक थाना इलाके के बरसिंहसर निवासी तीस वर्षीय नरसीराम पुत्र बुधराम बीपीसी गैस कंपनी में काम करता है। आज उदयरामसर में पिक अप में गैस सिलेंडर भर कर उदयरामसर गांव में सप्लाई करने गया था। इस दौरान सिलेंडर उतारने के लिए जैसे ही पिक अप पर चढ़ा तो इस दौरान उपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोग नरसीराम को पीबीएम अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।