
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर इलाके में शराब पीने से मना करने पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें नौ लोग घायल हो गए। घायलों में एक वृद्ध, तीन महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल हैं।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, चांदमल बाग के पास एक चौकी पर बिहार समाज के कुछ लोग शराब पी रहे थे। स्थानीय निवासियों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और लाठी-सरियों से हमला शुरू हो गया।
गंभीर रूप से घायल:
इस घटना में
हनुमान गहलोत 22 साल,
झांवरलाल 70साल ,
अमरीश 22 साल,
रोशन 16 साल,
आशु दान 22 साल
मोनिका 25,
लक्ष्मी 22,
तनवी ढाई साल
संदीप 20 साल की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर रही है।