बीकानेर: पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के एक दिवसीय दौरा आज चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी मिली है कि सर्किट हाउस में इसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत से नाराज भी हुए और बाद में वे इसको लेकर सफाईयां देते नजर आएं। रामेश्वर डूडी की मां के निधन पर शोक जताने बीकानेर आएं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने कांग्रेसजनों व पार्षदों को सर्किट हाउस में मिलने का समय दिया हुआ था लेकिन वे इस बात का इंतजार करते रहे और इस बीच सर्किट हाउस के कमरा नं 102 में भाजपा नेता व महापौर के ससुर के साथ करीब 5 मिनट की मंत्रणा खासी चर्चा का विषय बनी रही। निगम मैं चल रहे मेयर और आयुक्त के बीच चल रहे विवाद को लेकर यह मुलाकात हुई है,लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है।