Share on WhatsApp

बीकानेर: शादी की खुशियां मातम में बदली… खाना बनाते समय खौलते पानी में जा गिरी दो बालिकाएं ,एक की मौत,एक गंभीर से झुलसी

बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके के अंगणेऊ से से दर्दनाक खबर सामने आ रही है।शादी समारोह में शामिल होने आई दो बालिकाएं गर्म पानी में बर्तन में गिर गई। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर थाना के अंगणेऊ गांव में सरकारी स्कूल के पास रहने वाले रामदेव नाई के घर पर शादी थी।घर में मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था और सुबह से घर में तैयारियां चल रही थी।बींझरवाली निवासी गौरी शंकर नाई की दो बेटियां अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थी। शादी वाले भवन में आठ वर्षीय अंकिता सात महीने की तनुजा को गोद में उठाकर जा रही थी, भवन के एक कोने में हलवाई मिठाई, भोजन बना रहे थे। हलवाई ने बड़े से भगौने में उबले हुए आलू तो निकाल लिए लेकिन गर्म पानी भगौने में ही पड़ा था, अंकिता जब वहां से गुजर रही थी तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और दोनों खौलते हुए गर्म पानी में जा गिरी, गर्म पानी में गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गई। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को खौलते हुए पानी से निकाला। परिजन दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां 80 प्रतिशत झुलसी तनुजा ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। तनुजा की मौत के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं गंभीर रूप से झुलसी हुई अंकिता का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *