बीकानेर। जिले में भीषण गर्मी के बीच शहरवासियों का धूप और गर्मी से लोगों को बुरा हाल था। सोमवार दोपहर तक सूर्य की तपिश के बाद मौसम ने अचानक पलटा खाया और झमाझाम बारिश हुई। बारिश ने लोगों को उमस व गर्मी से राहत दिलाई। क ई इलाकों में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। बारिश के चलते शहर के निचले हिस्सों में जल जमाव भी हो गया।इस दौरान आसमान में बिजली की चमक और गर्जना भी लोगों को लंबे समय बाद सुनने को मिली। थोड़ी देर झमाझम बारिश के बाद काफी देर तक आसमान में बादल गरजते रहे और हल्की बारिश होती रही।