
बीकानेर।जिले के खाजूवाला क्षेत्र के पूगल कस्बे में जलदाय विभाग के एक कर्मचारी की डिग्गी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है, जो विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था।जानकारी के अनुसार दिनेश जलदाय विभाग की डिग्गी में पानी का लेवल चेक करने के लिए नीचे उतरा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलते ही सहायक अभियंता मुकेश पुरी मौके पर पहुंचे। साथ ही पूगल पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और शव को डिग्गी से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया।फिलहाल पूगल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे से विभाग में शोक की लहर है।