एंकर-त्यौहारी सीजन के मध्यनजर मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है । आज स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए शहर के पंडित धर्मकांटे के पीछे एक नमकीन फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50किलो आलू पाउडर 30किलो खराब हुआ पुदीना पाउडर को नष्ट करवाया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया मिठाई कारखाने पर कार्यवाही करते हुए 850 किलो एक्सपायर डेट रसगुल्ला को नष्ट करवाया। सीएमएचओ डॉक्टर अबरार अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंडित धर्म कांटे के पीछे नमकीन फैक्ट्री पर काम कार्यवाही करते हुए पचास किलो आलू पाउडर तीस किलो पुराना पड़ चुका पुदीना पाउडर नष्ट करवाया गया है। सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद का कहना है कि त्यौहारी सीजन के मध्यनजर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।