बीकानेर। छतरगढ़ थाना इलाके के लाखूसर गांव में आज प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विवाद का मुख्य कारण गांव के आसपास की खाली पड़ी जमीन पर एक पक्ष का कब्जा था। दोनों पक्षों का दावा था कि जमीन उनकी है,और इसी को लेकर गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। स्थिति तब बिगड़ी जब बात हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला शुरू कर दिया।इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं।घटना के बाद एक पक्ष के लोगों ने सत्तासर -बीकानेर राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही छतरगढ़ थाना प्रभारी संदीप कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस राजमार्ग को खुलवाने के लिए ग्रामीणों से बातचीत कर रही है।